युजवेंद्र चहल हाल में निदहास ट्रॉफी टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बूते आईसीसी रैंकिंग में जबर्दस्त छलांग लगाई है. गेंदबाजों की आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में 12 पायदान के फायदे से पहली बार दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. नवोदित गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर 151 पायदान की उछाल से 31वें नंबर पर हैं. अफगानिस्तान के राशिद खान 759 रेटिंग प्वाइंट के साथ शीर्ष पर हैं.
लेग स्पिनर चहल के अब तक के करियर में सर्वश्रेष्ठ 706 रेटिंग अंक हैं, जबकि ऑफ स्पिनर सुंदर के 496 अंक हैं जिन्हें ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया था. दोनों स्पिनर भारत के सीरीज में पांचों मैचों में खेले थे, दोनों ने 8-8 विकेट झटके. सुंदर ने ज्यादातर पावरप्ले में गेंदबाजी की, उनका इकोनॉमी रेट (5.70) शानदार रहा, जबकि चहल का 6.45 रहा.
निदहास ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर गेंदबाजी सूची में ऊपर चढ़ने वाले कुछ अन्य खिलाड़ी श्रीलंका के अकिला धनंजय, बांग्लादेश के रुबेल हुसैन और भारत के जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर रहे. टूर्नामेंट के अंत में इन सभी ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हासिल किए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal