बॉलीवुड के दो एक्शन हीरो ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. बीते सप्ताह रिलीज हुई इस जोड़ी की फिल्म ‘वॉर (War)’ सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ जुटाई है. सफलता का आलम यह है कि रिलीज के 6वें दिन ही फिल्म 200 करोड़ के कलेक्शन के पास नजर आ रही है.

फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार और लोगों की हर दिन बढ़ती दीवानगी मूवी को नई ऊचाइयों पर ले जा रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ‘वॉर’ ने सोमवार को लगभग 20 करोड़ रुपये की कमाई की.
इस रिपोर्ट के हिसाब से फिल्म ने सिर्फ 6 दिनों में कुल 178 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म की इस धुआंधार कमाई को देखते हुए यह कहना अनुचित नहीं होगा कि फिल्म अपना पहला सप्ताह पूरा होते-होते यानी आज मंगलवार तक ही 200 करोड़ का कलेक्शन पूरा कर सकती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal