चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित फोरएवर डायमंड्स में गन प्वाइंट पर दिनदिहाड़े 12 करोड़ की लूट हो गई। वारदात में लूटे गए ज्वेलरी की कीमत शोरूम मालिक के भाई ने पुष्टि करते हुए बताया कि लुटेरे 12 करोड़ की ज्वेलरी और 9 लाख रुपये कैश ले गए।
मामले के अनुसार रविवार दोपहर 12:30 बजे दो लड़के और एक लड़की सेक्टर 17 स्थित फोरएवर डायमंड्स में घुसे। उन्होंने एक वर्कर को गहने दिखाने की बात कहकर रेकी की। इसके बाद एक युवक ने पिस्टल निकाल वर्कर पर तान दिया। इस दौरान शोरूम में मौजूद मालिक को भी उन्होंने अपने कब्जे में किया और लूट की वारदात को अंजाम दिया।
शोरूम मालिक के भाई ने बताया कि वारदात के समय शो रूम में लगभग 6 कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने ये भी बताया कि जिन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। वे एक दिन पहले शनिवार को शोरूम में अंगूठी बनवाने के नाम पर रेकी करके गए थे।
मामले में ऑपरेशन सेल, क्राइम ब्रांच, डीएसपी सेंट्रल सहित थाने सहित जांच शुरू कर दी है साढ़े तीन घंटे की जांच के बाद उन्होंने जांच प्रभावित होने का हवाला देकर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal