इंदौर भारत के मध्यप्रदेश में मौजूद एक बहुत ही खूबसूरत शहर है. इसे मिनी बॉम्बे के नाम से भी जाना जाता है. यहाँ पर ऐसी कई जगह है जो घूमने फिरने के लिए बहुत मशहूर हैं.
इंदौर में एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है. इंदौर शहर पर एक समय में बहुत से महान शासकों ने शासन किया था, और उन्ही शाशको ने इंदौर को विभिन्न ऐतिहासिक स्मारकों और धार्मिक स्थानों के रूप में अपनी विरासत दी है. यहाँ पर बहुत से टूरिस्ट घूमने फिरने के लिए आते हैं. इंदौर की वास्तुशिल्प भव्यता और ऐतिहासिक पहेली हमेशा टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करती है. आज हम आपको इंदौर में घूमने के लिए कुछ खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.
1- इंदौर में मौजूद लाल बाग पैलेस बहुत ही शानदार है, ये ईमारत इंदौर की सबसे शानदार इमारतों में से एक है. लाल बैग पैलेस इंदौर के बाहरी इलाके में, दक्षिण-पश्चिम की ओर मौजूद है. ये पैलेस खान नदी के तट पर मौजूद तीन मंजिला इमारत है. इस पैलेस को महाराज शिवाजी राव होल्कर 1886-19 21 के दौरान बनवाया था.
3- इंदौर जाकर आप राजवाड़ा होलकर का ऐतिहासिक महल भी देख सकते हैं इस महल का निर्माण आज से लगभग दो शतक पहले करवाया गया था. ये महल इंदौर के मुख्य चौक में छत्रियों के पास स्थित है. ये महल सात मंजिला है, और इंदौर शहर के बिलकुल केंद्र में स्थित है.