घर में लगे जिद्दी दागों को पल भर में साफ करता है आलू

आलू का सब्जियों का राजा कहा जाता है. पर क्या आप जानते हैं कि बढ़िया स्वाद के साथ इसके और भी कई गुण हैं. जी हां आप इसे घर की सफाई करने में इस्तेमाल कर सकते हैं.घर में लगे जिद्दी दागों को पल भर में साफ करता है आलू

जिस पानी में आलू को उबालते हैं, उसी पानी में चांदी के सामान को 20 मिनट तक रखकर छोड़ दें और उसके बाद उसकी सफाई करें, आप खुद देखेंगे कि चांदी में नई चमक आ जाएगी.

Video: देखिये अपने बूब्स पर ये क्या बोल गयी Sonakshi Shinha?

अगर घर में कांच की कोई चीज टूट गई हो और उसके छोटे टुकड़े नजर नहीं आ रहे हों, तो आलू को उसपर रगड़िए सारे छोटे टुकड़े आलू के अंदर आ जाएंगे.

कांच की सफाई में भी आलू बड़ा मददगार होता है, आप आलू को काटकर कांच पर रगड़ दें आप खुद देखेंगे कांच चमक जाएगा.

आलू में अजेलिक एसिड होता है इसलिए जहां पर जंग लगी हो, वहां आलू को काटकर रगड़ दें आप खुद देंखेंगे कि जंग तुरंत दूर हो जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com