नई दिल्ली : टी-20 मैचों में रेस्ट दिए जाने वाले भारतीय खिलाडी रविचंद्रन अश्विन सोमवार को अपने घर चेन्नई पहुचे. वही उस वक़्त वो असमंजस में फंस गए, जिससे वो काफी डर भी गए थे. हुआ कुछ यूं था कि जैसे ही वो शाम 5.30 एयरपोर्ट पहुंचे और अपने घर के लिए रवाना हुए तो उन्होंने देखा कि उनके घर के रस्ते में जल्लीकट्टू को लेकर प्रदर्शन हो रहा था, जिसकी वजह से आश्विन को काफी देर तक जाम में फसे रहे थे.
बता दे कि इस भीड़ से आश्विन की सुरक्षा का खतरा हो सकता था. वही भीड़ देखकर डरे आश्विन ने वक़्त न गवाते हुए तुरंत अपने फ्रेंड्स और पुलिस से को फ़ोन कर उनसे हेल्प मांगी. आश्विन को परेशान देख उनके दोस्त और पुलिस घटना स्थल पर पहुचे और उन्हें वहां से सुरक्षित निकालकर पैदल मेट्रो स्टेशन तक ले गए जिसके बाद अश्विन मेट्रो से ही अपने घर की ओर निकले.
मेट्रो में उपस्थित पेशेनज़र क्रिकेटर रविचंद्रन आश्विन को मेट्रो में देख कर चौक गए थे. यह सारी बाते आश्विन ने खुद टिवट के माध्यम से लोगो को बताई साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट पुलिस को भी धन्यवाद किया. इसके साथ ही आश्विन ने जल्लीकट्टू को लेकर भी टिवट किया.