जब भी हमारे घर की डोरबेल बजती है या हम बाहर से घर आते हैं तो दरवाजा खोलते हैं। कई बार हम किसी के बाहर होने की उम्मीद में दरवाजा खोलते हैं, तो कई बार खुद घर के अंदर जाने के लिए।

घर का दरवाजा खोलते ही कोई अनहोनी की उम्मीद नहीं करता है, लेकिन अमेरिका में एक ऐसी घटना हुई कि उसे जानकर आप भी चौकन्ने हो जाएंगे। अमेरिका में ओक्लाहोमा के लॉटोन में रहने वाले जेरेल हेवुड ने घर का मेन गेट खोलकर जैसे ही अंदर दाखिल होना चाहा, तभी मेन डोर के ऊपर पोर्च लाइट से लटकते हुए सांप ने उसके चेहरे पर काट लिया। उसे ऐसी उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी। यह पूरी घटना डोरबेल के कैमरे में कैद हो गई। यह वाकया 5 मई की है। हेवुड को उसके दोस्त ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जांच में पता चला कि वह सांप जहरीला नहीं था, जिसकी वजह से हेवुड की जान को काई खतरा नहीं था। वहीं, हेवुड के एक पड़ोसी ने उस सांप को हथौड़े से मार डाला। हेवुड ने बताया कि डॉक्टरों ने जख्म वाली जगह को अच्छी तरह से साफ किया। वे फिलहाल दवाएं ले रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal