गोवा । गोवा के कला और संस्कृति मंत्री दयानंद मांड्रेकर को अपने एक बयान के बाद चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। मांड्रेकर ने बुधवार को कहा, ‘महिलाएं टीवी धारावाहिकों में इतनी डूब जाती है कि उन्हें इतना तक याद नहीं रहता है कि जब उनके पति ऑफिस से थके हुए घर आए तो उनके लिए एक कप चाय ही बना दें।’
संस्कृति मंत्री के इस विवादित बयान के बाद कांग्रेस पार्टी ने उन पर जमकर हमला बोला। पार्टी की तरफ से कहा गया है कि ये उनकी ‘खाप मानसिकता’ और खासकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिलाओं के लिए क्या मानसिकता है उसे दर्शाता है।
बुधवार को पणजी में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित एक पुरस्कार समारोह के दौरान बोलते हुए दयानंद मांड्रेकर ने कहा कि महिलाएं धारावाहिकों को देखने में इतनी रुचि रखती हैं कि जब वो शाम को इसे देखना शुरू करती है तो वो अपने पति की तरफ जरा भी ध्यान नहीं देती, जो एक लंबा समय ऑफिस में गुजारने के बाद घर लौटते हैं।
कांग्रेस ने दावा किया है कि मांड्रेकर की टिप्पणी महिलाओं को नीचा दिखाने के लिए की गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal