स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर रिलीज़ हुईं अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फ़िल्मों गोल्ड और सत्यमेव जयते को ज़बर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है। रिलीज़ के पहले दिन दोनों फ़िल्मों ने 45 करोड़ से अधिक कलेक्शन किया है। किसी सार्वजनिक अवकाश के दौरान रिलीज़ हुई फ़िल्मों के लिए यह एक नया और बड़ा आंकड़ा है।
दो बड़ी फ़िल्मों की रिलीज़ के वक़्त आम तौर पर यह माना जाता है कि दर्शक बंट जाएंगे, जो ग़लत भी नहीं है, मगर गोल्ड और सत्यमेव जयते को लेकर जो दीवानगी देखी जा रही है, उससे तो लगता है कि अक्षय और जॉन का फ़ैसला ग़लत नहीं था। गोल्ड जहां पहले दिन 25.25 करोड़ जमा कर चुकी है, वहीं सत्यमेव जयते को 20.52 करोड़ मिले। ट्रेड जानकारों के मुताबिक, अक्षय और जॉन दोनों की ही यह सबसे बड़ी सोलो ओपनिंग्स हैं। वैसे सत्यमेव जयते ने वाकई चौंकाया है। इस फ़िल्म को लेकर अनुमान लगाये गये कि फ़िल्म 8-10 करोड़ के बीच पहले दिन कमाई करेगी। मगर, पहले दिन इससे दोगुनी राशि जमा करके सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली एडल्ट सर्टिफिकेट वाली फ़िल्म का रिकॉर्ड बना लिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal