मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इन दिनों अपने अफेयर की खबरों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। गॉसिप के गलियारों में ऐसी खबरें हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। दोस्तों के बीच मल्ला के नाम से मशहूर मलाइका ने हाल में एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए।
मलाइका हों या अर्जुन कपूर दोनों भले ही खुलेआम अपने रिश्ते को कबूल ना किया हो लेकिन इशारों-इशारों में उनकी बातों से साफ पता चलता है कि दोनों के बीच एक खास रिश्ता है। अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों जल्द ही फैंस को खुशखबरी दे सकते हैं।
वेबसाइट डीएनए के मुताबिक, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अगले महीने अप्रैल के पहले हफ्ते में शादी कर सकते हैं। ये शादी क्रिश्चियन रीति-रिवाज से होगी। दोनों इस सेरेमनी को बेहद निजी रखना चाहते हैं जिसमें केवल करीबी लोग ही शामिल होंगे। अर्जुन और मलाइका ने अपनी टीम को बता दिया है कि शादी को देखते हुए वो अपना शेड्यूल तैयार कर लें। यही नहीं दोनों ने अपने मेकअपमैन और हेयर आर्टिस्ट को सख्त हिदायत दी है कि वो शादी से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी से शेयर ना करें। हाल ही में दोनों मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी में पहुंचे जिसके बाद ये कयास जोरों पर हैं कि अब इस कपल की बारी है जो शादी के बंधन में बंध सकता है।
मलाइका ने 2017 में अरबाज खान से तलाक लेकर सबको चौंका दिया था। दोनों ने 19 साल तक अपने रिश्ते को निभाया था। मलाइका इन सब बातों को लेकर कभी कुछ नहीं बोलती थीं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात की।
अरबाज से तलाक के फैसले को लेकर लोगों ने मलाइका पर कई सवाल उठाए थे, इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए मलाइका ने कहा, ‘तलाक लेना एक बड़ा कदम था, इसने मुझे आजादी का अहसास दिया। यह एक ऐसा कदम था जो कई लोगों को पसंद नहीं आया। लोग आपको गिरी नजरों से देखते हैं। वो पूछते हैं कि तुम ये क्यों कर रही हो, नतीजों के बारे में सोचो।’