गुजरात में भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ से हालात हैं। इसी बीच आईएमडी ने कई जिलों में एक बार फिर भारी बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। उधर सीएम भपेन्द्र पटेल भी एक्शन के मोड में आ गए हैं। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गुजरात में लगातार बारिश से हाल बेहाल हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने कच्छ, मोरबी, जामनगर, देवभूमि द्वारका और पोरबंदर सहित गुजरात के कई जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने साथ ही कहा कि गुजरात के कच्छ, मोरबी जिलों में कई जगह 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की संभावना है। इसके साथ ही गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
आईएमडी ने सुरेंद्रनगर, राजकोट, जूनागढ़, गिर सोमनाथ और अमरेली जिलों के अलग-अलग इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने कहा, खेड़ा, वडोदरा, छोटा उदेपुर, पंचमहल, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन और दादर और नगर हवेली सहित कई इलाकों में बारिश की संभावना है।
कई हिस्सों में बाढ़ के हालात
पिछले कुछ दिनों में गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बड़ोदरा की विश्वामित्र नदी में बाढ़ के कारण तो कई मगरमच्छ नदी के बहाव में शहर में घुस आए हैं। वर्षाजन्य हादसों में 30 के करीब लोगों की जान जा चुकी है।
सीएम पटेल ने ली उच्चस्तरी बैठक
बाढ़ के हालात की समीक्षा के लिए गुरुवार को गुजरात सीएम भूपेन्द्र पटेल ने गांधीनगर में उच्चस्तरीय बैठक ली। इससे पहले वड़ोदरा में सीएम ने दौरा किया और वहां भारी बारिश से उपजे हालातों का जायजा लिया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकें लीं और आवश्यक दिशा निर्देश दिए
पटेल ने भारी बारिश के बाद राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए द्वारका जिले का भी दौरा किया।
खंभालिया में सबसे ज्यादा 944 मिमी बारिश दर्ज
पिछले पांच दिनों में खंभालिया में 944 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो राज्य में सर्वाधिक है। खंभालिया में भारी बारिश के बाद सीएम ने जानकारी ली और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और तटरक्षक बल के अभियानों का जायजा भी लिया। उन्होंने रामनगर और कंजार चेकपोस्ट के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, प्रभावितों के हालचाल जाने।