जम्मू में बाढ़: सात हजार लोगों ने कराए रद्द टिकट, यूपी से गुजरने वाली आठ ट्रेनें प्रभावित

जम्मू रेल मंडल के कई सेक्शन में बाढ़ का पानी और वैष्णो देवी मार्ग पर पहाड़ की मिट्टी खिसकने के कारण सात हजार श्रद्धालुओं ने रेलवे टिकट रद्द कराए हैं। रेलवे की ओर से भी आठ ट्रेनों के प्रभावित होने की जानकारी साझा की गई है। मंगलवार को अमरनाथ एक्सप्रेस, कामख्या-वैष्णो देवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को बीच राह रोकना पड़ा।

27 अगस्त से पांच सितंबर तक 12 हजार से अधिक यात्रियों का जम्मू के लिए रिजर्वेशन है। रेलवे की नोटिफिकेशन व हादसे की जानकारी के बाद सात हजार टिकट रद्द हो चुके हैं। जिनके टिकट ट्रेनों के प्रभावित होने के कारण निरस्त हुए हैं, उन्हें रेलवे रिफंड दे रहा है। बशर्ते रेलवे काउंटर से टिकट की बुकिंग की गई हो।

मुरादाबाद, बरेली, नजीबाबाद, हरिद्वार, ऋषिकेश, शाहजहांपुर आदि स्टेशनों से जम्मू जाने के लिए हर दिन लगभग 800 यात्री सफर करते हैं। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि जम्मू मंडल में विभिन्न कारणों से रेल ट्रैफिक सस्पेंड कर दिया है। यात्रियों को मोबाइल पर संदेश भेजकर अलर्ट किया जा रहा है।

यह ट्रेनें हुईं प्रभावित

12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस जलंधर सिटी तक चली
12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस निरस्त
12355/56 अर्चना एक्सप्रेस लुधियाना तक चली
15651/52 लोहित एक्सप्रेस सहारनपुर तक चली
05193/94 छपरा-उधमपुर स्पेशल एक्सप्रेस अंबाला तक चली
03309/10 धनबाद-जम्मू स्पेशल एक्सप्रेस अंबाला तक चली
14609/10 वैष्णो देवी-ऋषिकेश एक्सप्रेस निरस्त
15655 कामख्या-वैष्णो देवी एक्सप्रेस घघ्घर तक चली

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com