गुजरात: अमित शाह की सौगात, विधायकों के लिए बने फ्लैटों का किया उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में विधायकों के लिए बने नए आवासीय परिसर का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने अहमदाबाद जिले के सानंद तालुका में छह लेन सड़क निर्माण परियोजना का शिलान्यास भी किया।

गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले अमित शाह दिवाली पर तीन दिवसीय गुजरात दौरे के तीसरे दिन राजधानी पहुंचे। उन्होंने सेक्टर 17 में विधायकों के लिए बने अपार्टमेंट परिसर का उद्घाटन किया। 12 टावरों में 216 फ्लैट्स वाला यह आवासीय परिसर लगभग 325 करोड़ की लागत से बनाया गया है।

हर फ्लैट लगभग 2,500 वर्गफुट क्षेत्र में बना है और इसमें तीन बेडरूम हैं। परिसर में बड़ा बगीचा, मल्टीपर्पज हॉल, स्विमिंग पूल, जिम, केन्टीन, इनडोर स्पोर्ट्स एरिया, डिस्पेंसरी और किराना स्टोर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

इसके अलावा, अमित शाह ने अहमदाबाद-मालिया मार्ग के शांतिपुरा-खोराज जीआईडीसी खंड पर छह लेन सड़क परियोजना की आधारशिला रखी। लगभग 805 करोड़ की लागत वाली यह परियोजना 28.8 किलोमीटर लंबी सड़क को छह लेन में बदलेगी। इस मार्ग पर रोजाना करीब 43 हजार वाहन चलते हैं।

परियोजना पूरी होने पर यह मार्ग सुरेंद्रनगर, शंखेश्वर, राधनपुर, पाटन जैसे शहरों के साथ-साथ सानंद और वीरमगाम जैसे औद्योगिक केंद्रों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगा। कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com