बीते माह गाजियाबाद में एक आईपीएस अफसर के पिता की हत्या के आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसी आईपीएस अफसर का भाई है.
मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र स्थित राजनगर इलाके का है. पुलिस के अनुसार, 11 मई को औरैया के वर्तमान एसपी संजीव त्यागी के पिता की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप ईश्वर त्यागी के छोटे बेटे यानी संजीव त्यागी के भाई डब्बू पर लगा था.
घटना के बाद से डब्बू फरार चल रहा था. पुलिस की कई टीम उसकी तलाश में जुटी थीं. शनिवार को आखिरकार डब्बू पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. डब्बू ने पुलिस को बताया कि उसके पिता उस पर ध्यान नहीं देते थे. वह सिर्फ अपने दूसरे बेटे (संजीव त्यागी) से प्यार करते थे.
उसने बताया कि उसने किसी जॉनी नाम के बदमाश से चार लाख रुपये में पिस्टल खरीदी थी. जॉनी फरार चल रहा है. डब्बू ने खुद को पीएम का प्रशंसक बताया. डब्बू की मानें तो उसने पाकिस्तान भागने की भी कोशिश की थी. पुलिस के अनुसार, पैसे खत्म होने के बाद डब्बू गाजियाबाद वापस आ गया था.
डब्बू परिवार के अन्य सदस्यों को भी मारने की फिराक में था. पुलिस डब्बू की मानसिक स्थिति सही नहीं होने की बात कह रही है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.