घटना गाजियाबाद जिले के लोनी के बॉर्डर थाना इलाके की है। बेहटा हाजीपुर की मौलना आजाद कॉलोनी में एक मकान में सोमवार तड़के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है।
मृतकों में परवीन 40 वर्ष पत्नी युसूफ अली, फातमा 12 वर्ष पुत्री आसिफ अली, साहिमा 10 वर्ष पुत्री आसिफ अली, रतिया 8 वर्ष, अब्दुल अजीम 8 वर्ष, अब्दुल अहद 5 वर्ष शामिल हैं।
दोनों ही परिवारों के मुखिया आसिफ और राशिद हैं, जो मूल रूप से मेरठ के जानी के रहने वाले हैं। दर्दनाक हादसे से गांव में मातम पसर गया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।