रणवीर सिंह और अलिया भट्ट की ‘गली बॉय’ दो दिन से आठ करोड़ रुपए से ज्यादा कमा रही है। यह वाकई बड़ी बात है क्योंकि पहले दिन की कमाई ही जानकार आठ करोड़ मानकर चल रहे थे। सामान्य दिनों में इस कमाई से साफ लग रहा है कि फिल्म दो दिनों में यह 100 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी। अभी इसकी कमाई 89.15 करोड़ रुपए है।
मंगलवार को इसे 8.05 करोड़ रुपए मिले हैं। सोमवार को भी फिल्म ने 8.65 करोड़ रुपए कमाए थे। संडे को इसकी पहले वीकेंड की दौड़ पूरी हो गई थी। चार दिन लंबे वीकेंड में इसे 72.45 करोड़ रुपए की तगड़ी कमाई हुई थी। मान के चलिए कि इससे फिल्म की लागत बाहर हो गई है। यह भी तय हो गया है कि यह निर्देशक जोया अख्तर की सबसे बड़ी हिट बनने वाली है। उनकी अभी तक कि सबसे बड़ी हिट ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ है, जिसने 90.27 करोड़ रुपए कमाए थे। ‘गली बॉय’ इन सबसे आगे जाने वाली है।
पुलवामा हमले के कारण देश अलग ही माहौल में चला गया है, फिर भी इसे इतनी कमाई मिल रही है … यह बड़ी बात है। बता दें कि समीक्षाओं में इसे औसतन 3.5 से 4 रेटिंग मिली है। अच्छी फिल्म है, जिसे देखने वाले भी पसंद कर रहे हैं। इसे भारत में 3350 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। विदेश में इसे 751 स्क्रीन्स मिली हैं। इस तरह वर्ल्डवाइड टोटल 4101 स्क्रीन्स है। अच्छे प्रचार से इसे लेकर खासा माहौल बन गया है। एडवांस बुकिंग से तगड़ी रकम बुधवार रात तक जमा हो गई थी। वीकेंड की बुकिंग का भी यही हाल है। इसे चार दिन का वीकेंड मिला है।
इस फिल्म की लंबाई 155 मिनट है। इसके सामने कोई बड़ी फिल्म नहीं लग रही है इसलिए अच्छी कमाई की पूरी उम्मीद है। एक हफ्ते बाद ‘टोटल धमाल’ रिलीज होगी, फिर ‘गली बॉय’ की कमाई कम हो सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal