गर्लफ्रेंड की साथ ऐसी बातें करने से जल्दी टूट जाता है रिश्ता, हमेशा रखें ध्यान

आजकल हर किसी को अपनी बातें शेयर करने के लिए एक हमसफ़र की जरूरत होती है। लेकिन प्यार का रिश्ता समझ, अच्छी सूझ बुझ, केयर से चलता हैं जिसमे कई बार देखने को मिलता हैं की बॉयफ्रेंड अपनी गर्ल्फ्रेंड की आजादी को छीन लेते हैं। उसको किसी से बात करने, उसको किसी भी काम को करने में बार बार रोकटोक करते हैं। रिलेशन  में बहुत सी ऐसी बाते हैं जो बॉयफ्रेंड को कभी भी अपनी लवर से नहीं करनी चाहिए।

रिश्ते में नहीं करनी चाहिए ऐसी बातें:

लड़के हमेशा अपने रूम में सारी चीजों को उथल-पुथल करके रखते हैं उनको गंदगी फैलाने में मजा आता हैं लेकिन भूलकर भी आप अपनी लवर को इस गंदगी को साफ़ करने के लिए दबाव न बनाये।लड़कियों की जिंदगी में कोई न कोई उसका दोस्त जरूर होता हैं जबकि उसका परिवार उसको सभी मुसीबतो में काम आता हैं इसलिए आप कभी भी अपनी लवर को साथी दोस्तों को छोड़ने की बात ना कहे।

अगर वह पढ़ाई में या फिर अपने पैशन अनुरूप कोई काम करने में दिन रात मेहनत कर रही हो तो भूलकर भी उसके लक्ष्य से ना भटकाए न ही उसे इस काम के लिए मना करे।

यह जरुरी नहीं की आप हर बात पर वह हां ही कहे कभी भी आप उस पार दबाव न बनाये उसकी मन की भी सुने इसके अलावा उसकी इज्जत और प्यार करे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com