गणतंत्र दिवस पर सुबह से खिली तेज धूप लोगों को सर्दी से बड़ी राहत दे रही है। हालांकि फिलहाल शीतलहर से निजात मिलती नजर नहीं आ रही है। छुट्टी वाले दिन धूप निकलने पर लोग अपने घर की छतों पर धूप का आनंद लेते नजर आए। बच्चों ने पतंगबाजी करके अच्छे मौसम का आनंद लिया। जालंधर में रविवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियम और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहने और बुधवार को बारिश की संभावना जताई है। यानी अभी पूरी तरह सर्दी से निजात नहीं मिलने वाली है। बारिश हुई तो तापमान में निश्चित रूप से गिरावट होगी।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से धूप खिलने के कारण सर्दी कुछ कम हुई है। न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज कि गई है। यही दौर रविवार को भी बरकरार रहा।
टाटा-मुरी और जम्मूतवी एक्सप्रेस छह घंटे लेट
गणतंत्र दिवस के मौके पर शताब्दी एक्सप्रेस डेढ़ घंटा और शान-ए- पंजाब एक्सप्रेस करीब 2 घंटे देरी से जालंधर पहुंची। इसके अलावा टाटा-मुरी (गाड़ी संख्या-18101) साढे 6 घंटे, जम्मूतवी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-18309) 6:30 घंटे, अमृतसर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-11057) करीब 3 घंटे, आम्रपाली (गाड़ी संख्या-15707) ढाई घंटे, पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-22429) और होशियारपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-14011) करीब डेढ़-डेढ़ घंटा विलंब से चलीं। पश्चिम एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-12925) एक घंटा देरी से चली ।