महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं के खिलाफ पूरा देश उबल रहा है. जगह- जगह लोग विरोध- प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन फिर भी मासूमों के साथ अपराध पर भी लगाम नहीं लग रही. अब ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में नौ साल की बच्ची का शव मिला है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

मासूम बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गटर के अंदर पड़ा मिला. मासूम बच्ची की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. मृतका के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है. बच्ची अपने परिजनों के साथ रहती थी. शुक्रवार को उसका शव घर के पास ही स्थित एक गटर में पड़ा मिला. शव की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और मासूम बच्ची के शव को गटर से बाहर निकाला.
इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मासूम बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों से बात की और आसपास के लोगों से भी इसे लेकर बात की. परिजनों ने आशंका जताई कि मासूम की किसी ने हत्या करने के बाद शव को गटर में डाला है. अगर बच्ची गटर में गिरी तो उसके शरीर पर एक भी चोट के भी निशान क्यों नहीं हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal