बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोरोना जांच की रिपोर्ट आ गई है और उनमें संक्रमण पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले बिहार विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह के पॉजिटिव मिलने के बाद सीएम नीतीश ने भी अपना सैंपल जांच के लिए भेजा था।
नीतीश ने अवधेश नारायण सिंह के साथ एक कार्यक्रम में भाग लिया था। बाद में सिंह के संक्रमित होने के बाद सीएम और उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत उन सभी अधिकारियों ने अपना कोरोना जांच कराया जो नितीश के साथ संपर्क में आए थे।
अधिकारियों ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार का नमूना जांच के लिए पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान भेजा गया है।
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री के अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय के 15 कर्मचारियों के नमूने भी कोविड-19 जांच के लिए एकत्रित किए गए हैं।