प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रैली में आए लोगों से कहा कि लोग खाट ले गए सो ले गये, अब खटिया भी खड़ी करेंगे.
मोदी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के उस तंज पर चुटकी ली, जिसमें उन्होंने तार छूने की चुनौती दी थी.
प्रधानमंत्री ने कहा, “अखिलेश जी आजकल मुझे भी काम बताते रहते हैं. अभी उन्होंने कहा कि जरा बिजली के तार पकड़ कर देखो, बिजली जाती है या नहीं.”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अखिलेश जी, आपके नये यार एक खाट सभा करने गए थे और लोग खटिया उठा के ले गये थे, क्योंकि लोगों को मालूम था कि ये उन्हीं का माल है.”
मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा, “16 सितम्बर 2016 को खाट सभा के दौरान राहुल जी का हाथ एक तार पर पड़ गया. गुलाम नबी आज़ाद परेशान हो गये. लेकिन राहुल जी ने कहा कि आप चिंता मत कीजिए, ये उत्तर प्रदेश है, यहां तार हैं लेकिन उसमें बिजली नहीं है.”
उन्होंने कहा, “जनता ने इतने तार बिछा रखे हैं कि 11 मार्च को सपा, कांग्रेस, बसपा तीनों को करंट लगने वाला है. “
मोदी ने रैली में आए लोगों से कहा, “यहां के लोग खाट सभा की खटिया तो ले गए, अब खाट खड़ी करोगे कि नहीं!”
इस दौरान उन्होंने मायावती के मूर्ति बनवाने पर भी चुटकी ली और क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए सपा और बसपा सरकारों को दोषी ठहराया.
उत्तर प्रदेश में आठ मार्च को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है जिसमें मिर्जापुर समेत सात ज़िले शामिल हैं.
छठे चरण का मतदान शनिवार को होना है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
