रोहित शेट्टी निर्देशित सूर्यवंशी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसी के साथ ट्रेलर का इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार भी खत्म हुआ. अक्षय कुमार के इस एक्शन पैक्ड फिल्म में इस बार सिंघम और सिंबा का भी तड़का देखने को मिलेगा. वहीं कटरीना संग अक्षय की केमिस्ट्री एक बार फिर पर्दे पर नजर आएगी.

ऐसी है कहानी
ट्रेलर में सूर्यवंशी की कहानी की झलक दिखाई गई है. इसमें अक्षय कुमार एक एंटी टेररिज्म स्क्वॉड कॉप हैं जो देश के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उनकी फैमिली में उनकी पत्नी कटरीना कैफ हैं और एक बच्चा है. उन्हें एक अज्ञात हमले का पता चलता है. लेकिन इस दौरान वीर अपने बच्चे को खो देता है. ट्रेलर के अंत में रणवीर सिंह की एंट्री होती है. पर यही एक सरप्राइज नहीं है. उनकी एंट्री के बाद सिंघम यानी अजय देवगन की भी धमाकेदार एंट्री होती है.
हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉन्चिंग डेट बताते हुए इसका रिव्यू दिया था. उन्होंने पोस्ट कर लिखा- ‘सूर्यवंशी का ट्रेलर देखा. बेहद शानदार. रोहित शेट्टी नि: संदेह एंटरटेनमेंट के सम्राट हैं. अक्षय को एक्शन मोड में देखकर अच्छा लगा. बॉक्स ऑफिस पर सुनामी के लिए तैयार हो जाएं. ये बड़ी जीत का वादा करती है. सूर्यवंशी का ट्रेलर 4 मिनट का है. 2 मार्च 2020 को एक इवेंट में फिल्म का ट्रेलर आएगा. सिंबा, सिंघम और सूर्यवंशी ट्रेलर लॉन्च में होंगे.’
बता दें कि सूर्यवंशी रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज की चौथी फिल्म होगी. इससे पहले वह सिंघम, सिंघम 2 और सिंबा बना चुके हैं. सिंघम और सिंघम 2 में रोहित शेट्टी ने अजय देगवन के साथ और सिंबा में रणवीर सिंह के साथ काम किया है. तीनों ही फिल्मों को काफी पसंद किया गया है. अब सूर्यवंशी में रोहित शेट्टी फिर वही कमाल दिखाने को एक बार फिर तैयार हैं. चर्चा है कि सूर्यवंशी में तीनों स्टार साथ में नजर आएंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal