कोरोना काल के बाद अब टीवी के सीरियल्स की शूटिंग शुरू कर दी गयी है। वहीं इस बीच टीवी के पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ के मेकर्स ने शो को ऑन-एयर करने का फैसला लिया है। शो को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। बता दें की शो के टेलीकास्ट होने के बाद टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ स्टार करण पटेल टास्क के बीच करिश्मा तन्ना और शिविन नारंग को कड़ी टक्कर देने के बाद शो स बाहर हो गए है |

टीवी एक्टर करण पटेल का यह स्टंट कई चरणों में बांटा गया था, जिसे वह पूरा नहीं कर पाए| जबकि रोहित शेट्टी ने उन्हें स्टंट पूरा करने के लिए भी कहा था, परन्तु करण जो क्लस्ट्रोफोबिक हैं, उन्होंने हार मान लेना सही समझा क्योंकि वह ऐसा नहीं का प् रहे थे। वहीं इस स्टंट में एक लॉक को अनलॉक करने के लिए बक्से में छिपी हुई चाबियां को ढूढ़ना था। वहीं चाबी मिलने के बाद खुद को बॉक्स से बाहर निकालकर यह स्टंट पूरा करना था। एक्टर करण पटेल के इस शो के बाहर होने के बाद से ही एक्टर के फैंस काफी ज्यादा निराश हो गए थे | वहीं उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि करण अब इस शो से बाहर हो चुके हैं।
करण पटेल के जाने से टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश काफी ज्यादा इमोशनल हो गई थीं। क्योकि करण के साथ तेजस्वी ने कई स्टंट्स के किए थे। फिलहाल इस शो का हिस्सा करिश्मा तन्ना, शिविन नारंग, तेजस्वी प्रकाश, धर्मेश और बलराज सियाल हैं।एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करण पटेल को एकता कपूर का अपकमिंग सीरियल ‘नागिन 5’ ऑफर हुआ है। वहीं इस शो में करण एक स्पेशल अपीयरेंस में नजर आ सकते है । इस शो के अलावा करण पटेल जल्द ही ‘कसौटी जिंदगी के 2’ सीरियल में मिस्टर बजाज की भूमिका निभाएंगे |
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal