कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने अपनी गर्लफ्रेंड निधि से सगाई कर ली है। पुनीत ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। पुनीत ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा-हमेशा की शुरुआत करने के लिए!

ये कपल पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहा था। इस खास मौके की तस्वीरें पुनीत ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। दोनों को फैंस की तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं।
अपनी सगाई में निधि ने पीले और लाल रंग का एथनिक आउटफिट पहना वहीं, पुनीत फ्लोरल प्रिंट इंडियन वियर में दिखाई दिए। एक दूसरे की आंखों में देखते हुए दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैंं।
पुनीत की सगाई की इन तस्वीरों पर कोरियोग्राफर टेरेंस और गीता कपूर ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। टेरेंस ने लिखा,”आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं। मुबारक पुनीत, खुश रहो।” वहीं गीता कपूर ने लिखा,”मुबारक हो मेरे प्यारे।”
पुनीत ने डांस रिएलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ से करियर शुरू किया था। वह शो के दूसरे रनरअप बने थे। इसके बाद पुनीत डांस शो ‘झलक दिखला जा’ में कोरियॉग्रफर के तौर पर शामिल हुए। वह डांस प्लस, डांस चैंपियन्स में नजर आ चुके हैं। हालांकि, उन्हें खास पहचान ‘खतरों के खिलाड़ी’ का नौवां सीजन जीतने के बाद ही मिली।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal