एजेंसी/ खजूर एक ऐसा फल है, जो प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनेरल्स जैसे पोषक तत्वों से भरा है. ये केवल खाने में ही स्वादिष्ट नहीं होते, बल्कि आपकी स्किन और बालों के लिए भी एक वरदान है. आइए जानते हैं खजूर के ब्यूटी से जुड़े फायदों के बारे में-
खजूर से स्किन को बनाइए जवां.
खजूर में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन A पाया जाते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं और स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं. खजूर विटामिन C से भी भरपूर होते हैं, जिससे स्किन में कसावट आती है.
गर्मियों में खजूर आपकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए परफेक्ट है. इसके लिए खजूर को गर्म पानी में भिगोएं और फिर उन्हें पीस कर चेहरे पर लगाएं. ये आपकी स्किन को जवान दिखाने का काम करता है.