भारत लगातार कहता आया है कि 1993 मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है. भारत बकायदा पाकिस्तान में दाऊद के घर का पता भी कई बार सार्वजनिक कर चुका है. पिछले दिनों भारत ने यूएन में भी इसके सबूत दिए थे कि दाऊद पाकिस्तान में है और उसे पाकिस्तान सरकार की संरक्षण प्राप्त है.
यूएन ने माना पाकिस्तान में आतंकी दाऊद
एक तरह से यूएन ने अब भारत के दावों को सही मानते हुए दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने पर अपनी मुहर लगा दी है. यूएन ने पाकिस्तानी 139 आतंकवादियों की लिस्ट में दाऊद को भी रखा है. यूएन ने कराची के नूराबाद में दाऊद के होने का जिक्र किया है. यूएन के इस दावों से अब पाकिस्तान का झूठ एक बार फिर सार्वजनिक हो गया है, और भारत के सबूतों को सही माना गया है.
दरअसल भारत सालों से ये कह रहा है कि दाऊद पाकिस्तान में छुप कर बैठा है. लेकिन पाकिस्तान उसपर कार्रवाई करने के बजाय भारत के दावों को झूठलाने में लगा था. लेकिन आज यूएन ने मुहर लगा दी कि दाऊद पाकिस्तान में ही है. यूएन का दावा है कि दाऊद का कराची के नूराबाद इलाके के पहाड़ी इलाके में राजसी ठाट-बाट वाला बंगला है.
पाकिस्तान में दाऊद के ठिकाने
भारत ने खुफिया जानकारी के बाद खुलासा किया था कि पाकिस्तान में दाऊद अलग-अलग नाम बदलकर अपनी असली पहचान छुपा रहा है. यही नहीं, जब भारत ने दाऊद के भारतीय पासपोर्ट रद्द कर दिया था तो उसने नाम बदलकर फर्जी तरीके से कई भारतीय और पाकिस्तानी पासपोर्ट हासिल कर लिए.
भारत को दाऊद की तलाश
भारत का मोस्ट वांटेड भगोड़ा डॉन 1993 के मुंबई बम धमाकों का मुख्य आरोपी है, जिसमें करीब 260 लोग मारे गए थे. करीब 23 साल पहले भारत से फरार हो चुका दाऊद तबसे पाकिस्तान में रहकर अपना अंडरवर्ल्ड साम्राज्य चला रहा है, लेकिन पाकिस्तान लगातार इस बात से इनकार करता रहा है कि दाऊद उसके देश में है.
इसके अलावा यूएन ने बुधवार को पाकिस्तान स्थित जिन आतंकी संगठनों को इस सूची में शामिल किया गया है उनमें अल रशीद ट्रस्ट, हरकतुल मुजाहिदीन, इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उज्बेकिस्तान, वफा मानवीय संगठन, जैश-ए-मोहम्मद, रबिता ट्रस्ट, लश्क-ए-झांगवी, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान जैसे कई संगठन हैं.