कहा जाता है, शराब सेहत के लिए हानिकारक होती है, लेकिन आप शायद ही जानते होंगे की रेड वाइन आप के लिए फायदेमंद भी हो सकती है. जी हाँ एक रिसर्च से पता चला है कि रेड वाइन हमारे दांतो के लिए बहुत उपयोगी है, अगर आप वाइन पीते है, तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. रेड वाइन दिल के मरीजों के लिए अच्छी होती है, इससे स्किन भी सॉफ्ट और चमकदार रहती है।
हाल ही में हुए शोध से पता चला है कि रेड वाइन दांतो की कैविटी को बढ़ने से रोकती है, आजकल कैविटी की समस्या काफी हद तक बढ़ गई है, अधिकतर लोग दाँतो में होने वाले दर्द खोखलेपन से परेशान है, केविटी का कारण एक विशेष प्रकार का बैक्टीरिया है, इस बैक्टीरिया को हटाना बहुत आसान नही है, लेकिन इसके बढ़ने पर रोक लगाई जा सकती है, इसके साथ साथ रेड वाइन कोलेस्ट्रोल कंट्रोल करने में मदद करती है. और हमे लंग कैंसर से भी बचाती है।