ओलोंग चाय के बारे में आपने शायद ही सुना होगा. यह स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होती है. यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करती है, वजन कम करने में मदद करती है, टाइप-2 डायबिटीज की समस्या को कम करती है, दिल की बीमारियों को दूर करने के लिए और दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए इस चाय का सेवन करना बेहद लाभकारी होता है. ओलोंग चाय में मैग्नीशियम, कॉपर,सेलेनियम, पोटेशियम, मैगनींज जैसे कई पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में होते हैं. तो आइए जानते हैं कि ओलोंग चाय के लाभ.
1.वजन कम – ओलोंग चाय में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंजाइम्स वजन कम करने के लिए फायदेमंद होते हैं जो कि फैट सेल्स को खत्म करते हैं. इसलिए वजन कम करने के लिए इस चाय का सेवन लाभकारी होता है.
2. डायबिटीज को नियंत्रित करता है- ओलोंग टी इंसुलिन के स्तर को नियंत्रित रखती है साथ ही ब्लड शुगर के स्तर को भी नियंत्रित रखती है. इसलिए टाइप-2 डायबिटीज की परेशानी से निजात पाने के लिए भी ओलोंग टी का सेवन करना लाभकारी होता है.
3. मानसिक रुप से स्वस्थ बनाती है- ओलोंग चाय दिमाग की कार्यप्रणाली को भी बेहतर बनाती है. रोजाना इसका सेवन करने से मानसिक सतर्कता और कार्यक्षमता में ईजाफा होता है.
4. त्वचा के लिए लाभकारी- ओलोंग चाय में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा की परेशानियों से निजात दिलानें में मददगार होते हैं. एक्जिमा, खुजली, दाग-धब्बों की समस्या को कम करने के लिए सप्ताह में 4-5 कप ओलोंग चाय का सेवन लाभकारी होता है.
5. हड्डियों को मजबूत बनाती है- ओलोंग चाय में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्व हड्डियों के लिए बेहद लाभकारी होते हैं. ये हड्डियों की कमजोरी और ऑस्टिपोरोसिस की समस्या से निजात दिलाने के लिए उपयोगी होते हैं.