फेसबुक में डाटा लीक के कई मामलों की जांच होने और कंपनी की स्टॉक कीमत गिरने के बाद इसके कर्मचारियों ने अन्य कंपनियों में नौकरी तलाशनी शुरू कर दी है. ऐसे में लग रहा है कि फेसबुक के लिए मुसीबत और बढ़ सकती है.
सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक कर्मी अपने पूर्व सहकर्मियों से उनके लिए नई नौकरी तलाशने के लिए कह रहे हैं. फेसबुक के लगभग छह पूर्वकर्मियों ने सीएनबीसी को बताया कि उन्हें फेसबुक में अभी काम कर रहे लोगों से नई नौकरी तलाशने के लिए कॉल आ रहे हैं और इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है.
रिपोर्ट के अनुसार, जहां अन्य कंपनियों पर यह व्यवहार सामान्य होता है, लेकिन फेसबुक के कर्मियों के लिए यह व्यवहार असामान्य है, क्योंकि सिलिकॉन वैली में फेसबुक ऐसी कंपनी के तौर पर चर्चित है जिसे कोई नहीं छोड़ना चाहता है.
जहां इसके कर्मियों के कंपनी छोड़ने या कर्मियों की असंतुष्टि में महत्वपूर्ण वृद्धि दिखाने वाला कोई ठोस आंकड़ा नहीं है, वहीं फेसबुक के पूर्व निदेशक मानते हैं कि इस साल फेसबुक से नौकरी छोड़ने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
फेसबुक में आंतरिक सर्वेक्षण का हवाला देने वाली वॉल स्ट्रीट जर्नल में पिछले महीने प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक के आधे कर्मियों से सिर्फ कुछ ज्यादा (52 प्रतिशत) ही कहते हैं कि वे फेसबुक के भविष्य के लिए आशावादी हैं.
क्रैंब्रिज एनालिटिका द्वारा 87 मिलियन यूजर्स के पर्सनल डेटा लीक मामले के बाद से फेसबुक विवादों में है. उसके साख को भी नुकसान पहुंचा है. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की मदद करने वाली एक फर्म ‘कैम्ब्रिज एनालिटिका’ पर लगभग 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारी चुराने के आरोप लगे थे. इस जानकारी को कथित तौर पर चुनाव के दौरान ट्रंप को जिताने में सहयोग और विरोधी की छवि खराब करने के लिए इस्तेमाल किया गया था. इसे फेसबुक के इतिहास का सबसे बड़ा डेटा लीक माना गया था. कैंब्रिज एनालिटिका को एक पोल के जरिए यूजर्स के प्राइवेट डेटा मिले थे.