फरीदाबाद [जेएनएन]। कोहरे के कहर ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। कोहरे का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ रहा है। फरीदाबाद और बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंच रही हैं। ट्रेनें 11 से 13 घंटे की देरी से चल रही हैं।
ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम साफ होने के बाद भी फरीदाबाद और बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं। मंगलवार को भी कोहरे का असर दिखा। धुंध वी वजह से पलवल से दिल्ली, गाजियाबाद को चलने वाली ट्रेनों के परिचालन पर फर्क पड़ा।
कोहरे का कहर, 81 ट्रेनें लेट, 21 को रिशेड्यूल किया गया
देरी से आई ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन का नाम- ट्रेन आने का समय- देरी
-झेलम एक्सप्रेस, सुबह 7:51, 36 मिनट
-बिलासपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, 7:44, एक घंटा
-पंजाब मेल, 8:24, 3:18 घंटे
-नांदेड़-अमृतसर, 11:14, 11:59 घंटे
-अमृतसर-नांदेड़ सचखंड, 1:54, 7 घंटे
-चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 5:20, 1:5