आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने वैक्सीन निर्यात को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. आप प्रवक्ता ने कहा ‘वैक्सीन एक्सपोर्ट करने की बजाय, उससे पाबंदियां हटनी चाहिए. सभी को वैक्सीन लगनी चाहिए’. AAP प्रवक्ता राघव चड्ढा ने आगे कहा ‘मोदी सरकार ने वैक्सीन की 64.5 मिलियन डोज़ अलग-अलग देशों में एक्सपोर्ट की हैं.
प्रधानमंत्री अपने देश के लोगों की जान बचाना ज़रूरी नही समझते हैं. पीएम मोदी ने छवि चमकाने के लिए वैक्सीन एक्सपोर्ट कर दीं. भारत 135 करोड़ की बड़ी आबादी वाला देश है और जिस दर से टीकाकरण चल रहा है, उस दर से अगले 15 साल में टीकाकरण पूरा हो पाएगा. 70% की आबादी का टीकाकरण करने में भारत सरकार को 10 साल लगेंगे.
राघव चड्डा ने आगे कहा ‘मोदी सरकार के लिए टीकाकरण का राष्ट्रवाद कहाँ गया? कई ऐसे विकसित देश हैं जहां भारत सरकार वैक्सीन एक्सपोर्ट करने जा रही है. आने वाले दिनों में मोदी सरकार 45 मिलियन डोज़ पाकिस्तान को एक्सपोर्ट करने जा रही है. मोदी सरकार ने एक रिकॉर्ड बनाया है कि भारत में जितनी वैक्सीन नही लगी, उससे ज्यादा वैक्सीन अन्य देशों में एक्सपोर्ट कर दी गई.
सभी उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन की मांग करते हुए राघव चड्डा ने कहा ‘वैक्सीनेशन को लेकर पाबंदियां समझ से परे हैं, मोदी सरकार वैक्सीनेशन को लेकर तरह-तरह की पाबंदियां हटाए और दिल्ली में सभी उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की अनुमति दें.’
आपको बता दें कि रविवार को दिल्ली में कोरोना के 4,033 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले दिल्ली में इतने मामले पिछले साल 4 दिसंबर के दिन आए थे तब दिल्ली में 4067 नए कोरोना मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय अनुसार बीते 24 घंटे में दिल्ली में 21 लोगों की मौत हुई है. वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के कुल 13,982 एक्टिव मामले हैं.