केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने मंगलवार को अपनी पत्नी नूतन गोयल के साथ दिल्ली हार्ट एंड लंग्स इंस्टीट्यूट में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए बनाई गई दोनों वैक्सीन सुरक्षित हैं.
उन्होंने कहा कि लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. बहुत से लोगों के बीच वैक्सीन को लेकर भ्रम है. मैं लोगों से कहना चाहूंगा कि वे लोग Whats App यूनिवर्सिटी के मैसेज पर विश्वास ना करें. दोनों वैक्सीन प्रभावी व सुरक्षित हैं.
हर्ष वर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद हमें कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ था. दोनों भारतीय वैक्सीन सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि हमने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने का तरीका सीख लिया है. हमें कोरोना के खिलाफ जरूरी एहतियात बरतने की जरूरत है. टेस्टिंग, ट्रैकिंग और इलाज जरूरी है.
उन्होंने आगे कहा कि ”आज हमारे पास पर्याप्त मात्रा में सुविधाएं मौजूद हैं. दवाएं, पीपीई किट्स, अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर्स मौजूद हैं. हम पिछले एक साल से राज्य सरकारों के साथ लगातार संपर्क में हैं.
केंद्र की तरफ से राज्य सरकारों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मुहैया कराई जा रही है. सात लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को इस वैक्सीन को लेकर ट्रेनिंग दी गई है.”