कोरोना वायरस के कहर से भारत में अबतक 126 मामले सामने आ चुके: स्वास्थ्य मंत्रालय ने 1075 हेल्पलाइन नंबर जारी किया

कोरोना वायरस के मामलों में देश में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार सुबह तक की जानकारी के अनुसार, देश में अबतक 126 मामले सामने आ चुके हैं.

सोमवार को कर्नाटक, केरल, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर से कुछ नए मामले सामने आए, जिन्होंने पॉजिटिव केस की संख्या को बढ़ा दिया. केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से लगातार लोगों को जानकारियां दी जा रही हैं और भीड़ वाले इलाकों से बचने की सलाह दी जा रही है.

सोमवार को भी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना वायरस को लेकर कुछ नए अपडेट जारी किए गए हैं, जिनमें हेल्पलाइन नंबर, ईमेल आईडी शामिल हैं.

– केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. 1075 पर 24 घंटे कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

– टोल नंबर के अलावा एक ई-मेल आईडी जारी की गई है, जिसपर जानकारी दी जा सकती है. ncov2019@gmail.com

– नई ट्रैवल एडवाइज़री के अनुसार, UAE, कतर, ओमान, कुवैत से आने वाले किसी भी यात्री पर 14 दिनों तक निगरानी में रहना होगा. ये आदेश 18 मार्च से लागू हो जाएगा.

– यूरोपियन यूनियन, यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम के नागरिकों की भारत में एंट्री पर रोक लगा दी गई है. 18 मार्च से लागू हुआ ये आदेश अगले नॉटिफिकेशन तक जारी रहेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को सोशल मीडिया पर लोगों से सुझाव मांगे. पीएम मोदी ने कहा कि लोग सुझाव दें कि किस तरह कोरोना वायरस का सामना टेक्नोलॉजी के सहारे किया जा सकता है.

Mygov.in पर जाकर लोग अपनी बात रख सकते हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्विटर पर लोगों से अपील की थी कि वो कुछ ऐसा नहीं करें जिससे कि किसी अन्य को परेशानी का सामना करना पड़े.

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों में सोमवार को बढ़ोतरी हुई. अबतक देश में 126 पॉजिटिव मामले पाए जा चुके हैं, देश में इस वायरस की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है. देश के कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, मॉल को बंद कर दिया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com