UNDATED: This illustration provided by the Centers for Disease Control and Prevention in January 2020 shows the 2019 Novel Coronavirus (2019-nCoV). This virus was identified as the cause of an outbreak of respiratory illness first detected in Wuhan, China.AP/PTI(AP1_31_2020_000010B)

कोरोना वायरस के कहर से टेलीविजन शो की शुटिंग बंद करने का फैसला करेगा फ़िल्म और टेलेविज़न फेडरेशन

विश्वव भर में फैले कोरोना वायरस का असर अब भारतीय टेलीविजन और फिल्म की शूटिंग पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. कलाकारों और क्रू मेंबर की सुरक्षा हेतु फिल्मों और टेलीविजन शो की शुटिंग बंद करने का फैसला लिया जा सकता है. इसके लिए कई फ़िल्म और टेलेविज़न फेडरेशन द्वारा रविवार को एक मीटिंग भी बुलाई गई है.

इस महत्वपूर्ण बैठक में फिल्मों और टेलीविजन शो की सभी शुटिंग को कुछ दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया जाए. वही बैठक में इस बात की भी संभावना तलाशी जायेगी कि आखिर बिना शुटिंग बंद किये भी क्या सुरक्षा के उपाय हो सकते हैं. इस बैठक के बाद सोमवार को एफटीपीसी और ब्राडकास्टरों की एक बैठक भी आयोजित की जाएगी है.

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से अब तक दो मौतें हो चुकी हैं. पहली मौत का मामला कर्नाटक से ही सामने आया था. वहीं दूसरी मौत दिल्ली में हुई है.

भारत में अब तक कोरोना वायरस के 81 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही WHO ने कोरोना वायरस को पैनडेमिक यानी कि महामारी घोषित कर दिया है.

दिल्ली समेत केरल, मुंबई और जम्मू कश्मीर में 31 मार्च तक सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है. वहीं अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के बाद अब रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ की रिलीज डेट को टाल दिया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com