कोरोना प्रभावित देशों में पांचवें स्थान पर साउथ अफ्रीका, एक दिन में 13 हजार से अधिक मामले

कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका पाचवें स्थान पर पहुंच गया है। शनिवार को यहां एक दिन में 13,285 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 350,879 तक पहुंच गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफे के साथ दक्षिण अफ्रीका ने पेरू जैसे देशों को पीछे छोड़ दिया है।

कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर अमेरिका है, उसके बाद ब्राजील, भारत और रूस क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। अन्य महाद्वीपों की तुलना में वायरस ने यहां थोड़ी देरी से दस्तक दी थी, जिससे अधिकारियों को यहां तैयारी के लिए अधिक समय मिल गया।

वहीं यहां अन्य क्षेत्र की तुलना में स्वास्थ्य देखभाल के संसाधन कम हैं और दक्षिण अफ्रीका के सार्वजनिक अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती संख्या को संभालने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। Gauteng प्रांत, जोहानसबर्ग, प्रिटोरिया अब वायरस के लिए अफ्रीका का उपकेंद्र बन गए हैं। यहां देश की आबादी का एक-चौथाई हिस्सा रहता है। दक्षिण अफ्रीका में वायरस से अब तक 4,948 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी मेडिकल रिसर्च काउंसिल की हालिया रिपोर्ट में 6 मई से 7 जुलाई के बीच देश में 10,944 मौतें बताई गई हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com