कोरोना जैसे वायरस के 2 नए मामले, पंजाब के बच्चों और बुजुर्गों के लिए अलर्ट

चीन से फैले कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV)के भारत में दस्तक देने के बाद केंद्र सरकार के निर्देशों पर सभी राज्यों को निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया, जिसे लेकर पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों को इस वायरस को लेकर अलर्ट कर दिया गया है।

गुजरात , यू.पी. केस Positive
गुरुवार को 2 नए केस मिले हैं। पहला मामला उत्तर प्रदेश का है। यहां लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है। वहीं, गुजरात के हिम्मतनगर में 7 साल के एक बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, यह रिपोर्ट प्राइवेट अस्पताल की लैब की है। देश में वायरस से जुड़े कुल 11 मामले हो गए हैं। इसके बाद राज्यों ने भी सतर्कता बढ़ा दी है।

ज्यादा असर छोटे बच्चों पर
पंजाब में बुजुर्गों और बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है। इधर गुजरात में अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं। हरियाणा में भी स्वास्थ्य विभाग को वायरस के मामलों पर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। इससे संक्रमित होने पर मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है। इनमें 2 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com