पानी में डूबना आम बात है। आज हम आपको ऐसे समुद्र के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप चाहकर भी ही डूब सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे अदभुत रहस्य के बारें में बताने जा रहें जिसे सुन कर शायद ही आप उस पर यकीन कर पायें। अगर समुद्र में कोई गिर जाए तो शायद ही हैं वो जिंदा वापस नहीं आ सकता लेेकिन ये समुद्र ऐसा नहीं है।

दुनिया का सबसे अजीब समुद्र:
एक समुद्र अपने अंदर कई चीजों को छुपा सकता हैं इसमें दूर दूर तक केवल पानी ही पानी दिखाई देता है और इसे पानी का एक विशाल स्त्रोत भी माना जाता हैं। दुनिया भर में डेड सी के नाम से ये समुद्र काफी मशहूर हैं। ये समुद्र जॉर्डन और इजरायल बीच में हैं। समुद्र का पानी ज्यादा खारें होने की वजह से इस समुद्र के आस पास कोई जीव, पेड़- पौधे और कोई भी घर नहीं हैं।
समुद्र में भी नहीं डूबता है कोई इंसान:
इसके अलावा इस पानी में मिनरल की मात्रा काफी ज्यादा होने के कारण ये हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होता हैं। इस समुद्र में नहाने से त्वचा से संबंधति सारे रोग खत्म हो जाते हैं और पानी में नमक की मात्रा ज्यादा होने के कारण पानी में काफी उछाल पर रहता हैं, जिसकी वजह से इस समुद्र में कोई भी नहीं डूबता हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal