बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो इंडस्ट्री में लंबे वक्त से सक्रिय हैं और उनका स्टारडम भी लंबे वक्त से कायम है. अमिताभ, शाहरुख, सलमान, आमिर और अक्षय कुमार इस लिस्ट में शामिल हैं. हाल ही में आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनका स्टारडम आने वाले सालों में ऐसा नहीं रहेगा. मगर वो इसके लिए पहले से तैयार हैं. अपनी अपकमिंग फिल्म भारत के प्रमोशन के दौरान जब यही सवाल सलमान से पूछा गया तो उनका जवाब बेहद रोचक था. सलमान से पूछा गया कि क्या वे उस समय के लिए तैयार हैं जब उनकी फिल्में अच्छा बिजनेस करना बंद कर देंगी. जवाब में सलमान ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वे अपने स्टारडम को अभी कम से कम 30 से 35 सालों के लिए बनाए रख सकते हैं.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal