कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के निर्देशों पर उनकी पत्नी पार्षद ममता आशु ने वीरवार को जवद्दी स्थित तीस बेड के मदर एंड चाइल्ड अस्पताल में औचक निरीक्षण किया। ममता आशु ने सुबह साढ़े नौ बजे के करीब अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इलाका निवासियों की तरफ से शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि अस्पताल में नियुक्त शिशु रोग विशेषज्ञ अकसर अनुपस्थित रहते हैं या ड्यूटी पर देरी से पहुंचते हैं। इन शिकायतों को देखते हुए वह अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची है।
उन्होंने बताया कि शिशु रोग विशेषज्ञ आज भी अनुपस्थित थे। यह मामला तुरंत कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के ध्यान में लाया गया, जिसके बाद मंत्री आशु ने सिविल सर्जन को उक्त चिकित्सक से जवाब-तलबी करने के निर्देश दिए। ममता आशु ने कहा कि अब वह रेगुलर चेकिंग करेंगी, जिससे कि मरीजों को परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि अभी इस अस्पताल में ईएसआइ की डिस्पेंसरी चल रही है, जिसका इलाके के लोग बड़ी संख्या में लाभ ले रहे हैं। जल्द ही ऑपरेशन थियेटर, प्राइवेट कमरे, इमरजेंसी सहित हर तरह की सेहत सुविधाओं के साथ इस अस्पताल को लैस किया जाएगा। अस्पताल को चलाने के लिए जरूरी सभी औपचारिकताएं मुकम्मल कर ली गई हैं। पूरा साजो-सामान स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल को चालू करना इलाका निवासियों की काफी देर की मांग थी, जो कि पूरी हो गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal