स्कूल कैब व बस में बच्चियों संग छेड़छाड़ और उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने एक नामी स्कूल के कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। उस पर छह साल की स्कूली बच्ची से छेड़छाड़ करने का आरोप है। मामले में स्कूल प्रबंधन की भी बड़ी लापरवाही सामने आयी है।
बच्ची ने 23 अगस्त को अपनी मां को ये बात बताई थी। बच्ची ने मां को बताया था कि कैब वाले अंकल उसके साथ गंदी हरकत करते हैं। इस पर बच्ची के परिजन ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की थी। परिजन का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन से कैब चालक की शिकायत करने पर प्रबंधन ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने की जगह, उल्टा उन्हें ही धमकाना शुरू कर दिया। प्रबंधन मामले में उनकी बात भी सुनने को तैयार नहीं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal