बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ का कहना है कि कंटेट को डेवलप करने को लेकर वह हमेशा से ही उत्साहित रहती हैं और अब वह एक प्रोड्यूसर बनना चाहती हैं. हाल ही में एक बयान में उन्होंने बताया कि वूट के ‘फीट अप विद द स्टार्स सीजन 2’ के एक एपिसोड में जब वह आईं तो उन्होंने फिल्म निर्माण उद्योग में अपनी रुचि और सोच को खुलकर जाहिर किया. कार्यक्रम की संचालक अनाइता श्राफ अदाजानिया ने जब कैट से उनसे उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा तो इस पर अभिनेत्री ने कहा वह निर्माता बनना चाहती हैं. अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण को खुद का निजी प्रोडक्शन हाउस बनाने के लिए भी उन्होंने बधाई दी और कहा ‘कंटेट के विकास के लिए मैं उत्साहित रहती हूं. मैं निर्माता बनना चाहती हूं और और मैं इसकी जिम्मेदारी लेना चाहती हूं.’
5 जून 2019 को कैटरीना और सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ रिलीज हो रही है. अली अब्बास जफर ने इसे निर्देशित किया है. यह फिल्म साल 2014 में आई साउथ कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का आधिकारिक रूपांतरण है. इसके निर्माता अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और भूषण कुमार की टी-सीरीज हैं. फिल्म में कैट कुमुद रैना नाम की किरदार में दिखेंगी. अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर अपने किरदार के बारे में लिखा, कि, ‘इस किरदार पर काम करना मेरे लिए काफी अच्छा था.