केवल 50 दिन में ही 300 करोड़ के क्लब में पहुंची ‘पद्मावत’, बने कई नए रिकॉर्ड
March 16, 2018
बॉलीवुड, मनोरंजन
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है। पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए महज 50 दिनों में 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। शुरुआत में चार राज्यों में रिलीज नहीं होने के बावजूद फिल्म ने देशभर में अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। हर हफ्ते कोई न कोई फिल्म रिलीज हुई लेकिन बावजूद इसके ‘पद्मावत’ पर इसका असर नहीं पड़ा है।
फिल्म का भारत में अब तक का कुल कलेक्शन तकरीबन 300 करोड़ के पार हो चुका है और अन्य देशों में भी इसका अब तक का कुल बिजनेस शानदार रहा है। पिछले कई हफ्तों से सिनेमाघरों में काबिज संजय लीला भंसाली निर्देशित यह फिल्म 50 दिनों में कुल 300 करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी है।
आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की यह पहली ऐसी फिल्म में है जो 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस बात की जानकाली वायकॉम 18 के सीईओ सुधांशु वत्स ने दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, फिल्म को 50 दिन पूरे हो गए। सभी को शुभकामनाएं। पूरी टीम को इस तरह के शानदार काम के लिए बधाई।
करीब 200 करोड़ में बनीं ‘पद्मावत’ के डिजिटल राइट्स फिल्म मेकर्स ने 25 करोड़ में बेचे जबकि सेटेलाइट राइट्स 75 करोड़ रुपए में बिके। विदेश में रिलीज के लिए 50 करोड़ रुपए का सौदा किया गया है। आपको बता दें कि ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मिनी का किरदार निभाया है। शाहिद फिल्म में राजा रतन सिंह बने हैं और रणवीर फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में हैं। 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म का करणी सेना ने जोरदार विरोध किया। पद्मावत 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी। वहीं 1200 स्क्रीन्स पर पेड प्रीव्यू किया गया था।
केवल 50 दिन में ही 300 करोड़ के क्लब में पहुंची 'पद्मावत' बने कई नए रिकॉर्ड 2018-03-16