प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी हफ्ते गुजरात के बड़ौदा के समीप केवड़िया में रक्षा कमांडरों की साझा बैठक को संबोधित करेंगे। बैठक में रक्षा मंत्रालय के पांचों सचिव अपने मौजूदा प्रोजेक्टों और भावी रक्षा तैयारियों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी देंगे।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल, सीडीएस जनरल बिपिन रावत, थल सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल कर्मबीर सिंह व एयर चीफ मार्शल आरके भदौरिया के अलावा तीनों सेनाओं के सभी कमांडर-इन चीफ रैंक के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
रक्षा मामलों के मंत्रालय द्वारा इस बैठक के लिए विस्तृत प्रजेंटेशन तैयार किया जा रहा है। इसमें तीनों सेनाओं के मौजूदा व भावी प्रोजेक्टों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। रक्षा कमांडरों की यह साझा बैठक 2021 की पहली होगी।