चमोलीः उत्तराखंड में स्थित विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि विधि-विधान एवं पंचांग गणना पश्चात शुक्रवार यानी 8 मार्च शिवरात्रि के अवसर पर तय होगी। इसी दिन भगवान केदार नाथ की पंचमुखी भोग मूर्ति के केदारनाथ धाम प्रस्थान का कार्यक्रम भी तय हो जाएगाा।
यह जानकारी देते हुए बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉक्टर हरीश गौड़ ने बताया कपाट खुलने की तिथि तय करने के लिए पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में शिवरात्रि के अवसर पर सुबह नौ बजे से धर्मिक समारोह शुरू हो जाएगा। बद्रीनाथ- केदारनाथ- मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय की उपस्थिति में रावल आचार्य- वेदपाठीगण पंचकेदार गद्दी ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पूजा-अर्चना, विधि- विधान, पंचांग गणना पश्चात केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करेंगे।
वहीं केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने के कार्यक्रम में पंचगाई हकहकूकधारी सहित केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति सदस्यगण एवं मुख्यकार्याधिकारी योगेंद्र सिंह,कार्याधिकारी आरसी तिवारी, सहित विशिष्टजन और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal