केंद्रीय मंत्री शिवराज के बेटे कार्तिकेय बोले-पिता पद पर हैं तो शोभा नहीं देता कि मैं भी चुनाव लडूं

मध्य प्रदेश बुधनी उपचुनाव में कार्तिकेय सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा के गोपालपुर और भेरूंदा में कार्यकर्ताओं से भेट कर सभा को संबोधित किया। कार्तिकेय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं राजनीतिक परिवार से हूं और आपके बीच लंबे समय से आ रहा हूं, मुझे पता है कि पिता पद पर हैं तो ये शोभा नहीं देता कि, मैं भी चुनाव लड़ूं।

बुधनी में चुनावी बिगुल बजने के बाद केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान बुधवार को बुधनी विधानसभा क्षेत्र के गोपलापुर और भेरूंदा में कार्यकर्ताओं से मुलाकत कर सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, मैं राजनीतिक परिवार से हूं और आपके बीच लंबे समय से आ रहा हूं, मुझे पता है कि, पिता पद पर हैं तो ये शोभा नहीं देता कि, मैं भी चुनाव लड़ूं। मुझे टिकट मिलना उचित नहीं है और मैं टिकट की लालसा के साथ भारतीय जनता पार्टी के लिए काम नहीं करता हूं।

कार्तिकेय ने कहा कि, क्षेत्र में भाजपा का विधायक होगा तो ही हम सभी का अस्तीत्व होगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचार हम सभी को एक माला में पिरोकर रखते हैं। अगर इस क्षेत्र से विरोधी दल के नेता जीतकर आते हैं तो विकास की एक ईट भी नहीं लगेगी। हमने बुधनी में ऐतिहासिक चुनाव लड़े हैं और जीते हैं। यहां व्यक्तिगत चुनाव नहीं होते हैं, यहां व्यक्ति जरूरी नहीं है बल्कि बुधनी की जनता और कार्यकर्ता जरूरी हैं।

जनता के प्रेम के आगे स्वर्ग का सिंहासन भी फीका
कार्तिकेय ने कहा कि बुधनी के मेरे वरिष्ठों, कार्यकर्ताओं और साथियों ने केन्द्रीय नेतृत्व तक मेरा नाम पहुंचाया है, मेरे लिए इतना ही काफी है, आपका इस प्यार और स्नेह के आगे मुझे स्वर्ग केा सिंहासन भी फीका लगता है। मैं दोनों हाथ जोड़कर प्रदेश नेतृत्व, राष्ट्रीय नेतृत्व और आप सभी को प्रणाम करता हूं।

पार्टी का निर्णय उचित हैं, प्रचार में जुट जाएं
कार्तिकेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बुधनी से रमाकांत भार्गव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, पार्टी का यह निर्णय उचित हैं। हम सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत और लगन के साथ प्रचार के काम में जुट जाएं और जीत के पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर भारतीय जनता पार्टी को यहां से प्रचंड जीत दिलाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि रमाकांत भार्गव जी काफी अनुभवी व्यक्ति हैं, उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई है।

बुधनी की जनता और कार्यकर्ता भाजपामयी है
कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा कि, बुधनी भाजपा का गढ़ है, यहां की जनता और कार्यकर्ता भाजपामयी हैं। आगामी उपचुनाव में भी भाजपा एक प्रचंड जीत दर्ज करने जा रही है। पार्टी की परंपरा और संस्कार कहते हैं कि व्यक्ति मायने नहीं रखता है, विचार मायने रखता है, पार्टी ने फैसला किया है कि रमाकांत भार्गव यहां से चुनाव लड़ेंगे और हम सभी कार्यकर्ता पार्टी की जीत के लिए मजबूती से काम करेंगे।

पिछड़ा रिकॉर्ड तोड़ना है
कार्तिकेय ने कहा कि हमें उतनी की कर्तव्यनिष्ठा से काम करना है जितनी कर्तव्यनिष्ठा से हमने शिवराज जी के लिए काम किया है। हमारा भाजपा परिवार हमेशा से एक रहा है। मैं दावे के साथ कहता हूं कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर खड़े हैं। बुधनी में जो रिकॉर्ड हमने पिछली बार बनाया था, उस रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि, जनता की सेवा की शुरूआत मैं 10 साल पहले ही कर चुका था, आज जिस तरह से पार्टी के लिए कार्य कर रहा हूं उसी तरह से आगे भी काम करता रहूंगा। मेरी कोई व्यक्तिगत महत्वकांक्षा नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com