खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से प्रदेश भर में कुट्टू के आटे की बिक्री पर निगरानी जारी है। विभिन्न जिलों से सात सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जबकि दो और सैंपल फेल पाए गए हैं।
एफडीए आयुक्त डाॅ. आर राजेश कुमार ने बताया कि अभियान की प्रत्येक दिन समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों के फीडबैक के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाती है। अभियान का उद्देश्य मिलावटी और असुरक्षित कुट्टू आटा की बिक्री को रोकना और जनता को सुरक्षित खाद्य पदार्थों की उपलब्धता करना है।
एफडीए की टीम ने राज्य के विभिन्न जनपदों में कुट्टू आटा के सात नमूने और पांच अन्य व्रत में उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए। इन सैंपलों को जांच के लिए रुद्रपुर प्रयोगशाला भेजा गया। जबकि जांच में दो कुट्टू आटा के सैंपल फेल पाए गए। सैंपल जांच रिपोर्ट को गंभीरता से लिया गया है। असुरक्षित पाए गए नमूनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
हर जिले में दो टीमों का गठन
एफडीए के उपायुक्त डॉ.राजेंद्र कांडपाल की अगुवाई में विभिन्न जनपदों में छापामारी अभियान चल रहा है। अभियान के तहत नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत में भी दुकानों पर छापामारी की गई। हर जनपद में दो टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों ने तीन दर्जन से अधिक सैंपल एकत्रित किए। ऊधमसिंह नगर से लिए गए एक सैंपल में कीड़े पाए गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal