पंजाब में बाहरी राज्यों से धान आने की सूचना मिल रही है। मोगा जिले में 7 ट्रकों को किसानों ने पकड़ा है। इस दौरान किसानों का कहना है कि यह ट्रक राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से आए थे। जानकारी के अनुसार गांव खोसा रणधीर में किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया। किसानों का कहना है कि एक तरफ पंजाब में अभी धान की कटाई हो रही है, वहीं दूसरी तरफ व्यापारी बाहर से धान खरीदकर यहां ला रहे हैं।
वहीं बीकेयू के राज्य अध्यक्ष का कहना है कि जब किसानों का एक-एक दाना नहीं बिक जाता तब तक बाहरी राज्य से धान नहीं आने दिया जाएगा। किसानों का कहना है हर बार बाहरी राज्य से धान लाकर गोदाम भर लिए जाते हैं जिस कारण जब किसानों के धान बेचने का समय आता है तो उनसे कम दामों पर यानी की 5 रुपए प्रति बोरे के हिसाब से धान खरीद कर उन्हें लूटा जाता है। इस बार किसान ऐसा नहीं होने देंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal