किडनी प्रत्यारोपण के बाद विदेशमंत्री सुषमा स्वराज गुरुवार को संसद में पहली बाद दिखेंगी.
सुषमा स्वराज का 10 दिसंबर को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में किडनी प्रत्यारोपण हुआ था, जिसके बाद से स्वास्थ लाभ कर रहीं थी और सार्वजनिक मंचों पर नहीं दिख रही थीं। हालांकि उन्होंने विदेश मंत्रालय से जुड़ा कामकाज जारी रखा था.
सुबह से रात तक लखनऊ में क्या-क्या करता था आईएस का संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह?
सूत्रों के मुताबिक, तीन महीने तक सुषमा स्वराज को अपने घर पर अलग-थलग रखा गया था ताकि उन्हें कोई इंफेक्शन न हो. इसके बाद भी वे अपनी मंत्रालय की फाइलें लगातार निपटाती रहीं। यहां तक की ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहीं और घर पहुंचने के बाद भी फोन पर लगातार अपने कैबिनेट के सहयोगियों और बाकी नेताओं के साथ संपर्क में रहीं.