Wi-Fi कॉलिंग में आप हाई क्वालिटी ऑडियो में बात कर सकते हैं। इसके अलावा यदि नेटवर्क नहीं है या कमजोर नेटवर्क है तो वहां यह काफी मदद करता है। यदि आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहां नेटवर्क नहीं है तो वहां Wi-Fi कॉलिंग फीचर का फायदा उठा सकते हैं।
आजकल ऑफिस और घर दोनों जगहों पर लोग Wi-Fi का इस्तेमाल कर रहे हैं। वाई-फाई इंटरनेट लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है। यदि आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते होंगे तो आपने Wi-Fi कॉलिंग का भी नाम सुना ही होगा। वाई-फाई कॉलिंग अब बहुत आम हो गया है। तमाम स्मार्टफोन में यह आपको मिल जाएगा। कई लोग तो आराम से Wi-Fi कॉलिंग फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन कईयों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको अपने फोन में Wi-Fi कॉलिंग को ऑन करने का तरीका बताएंगे…
Wi-Fi कॉलिंग के फायदे?
कमजौर नेटवर्क की स्थिति में Wi-Fi कॉलिंग बड़े ही काम का फीचर साबित होता है। Wi-Fi कॉलिंग में आप हाई क्वालिटी ऑडियो में बात कर सकते हैं। इसके अलावा यदि नेटवर्क नहीं है या कमजोर नेटवर्क है तो वहां यह काफी मदद करता है। यदि आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहां नेटवर्क नहीं है तो वहां Wi-Fi कॉलिंग फीचर का फायदा उठा सकते हैं।
अपने फोन में कैसे ऑन करें Wi-Fi कॉलिंग फीचर?
सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन को किसी वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करें।
अब फोन सेटिंग में जाएं। कॉल के आइकन वाले एप के राइट में ऊपर की ओर दिख रहे तीन डॉट पर भी क्लिक कर सकते हैं।
इसके बाद सेटिंग का ऑप्शन आएगा।
सेटिंग Wi-Fi कॉलिंग का ऑप्शन दिखेगा।
इसके वाई-फाई कॉलिंग को ऑन करें।
अब आपके नोटिफिकेशन टॉगल जिसमें नेट बंद करने, टॉर्च आदि का ऑप्शन दिखता है, उसमें इसका भी ऑप्शन दिखने लगेगा।
इसके बाद जब भी आप कॉल करेंगे और वाई-फाई नेटवर्क जोन में होंगे तो यह फीचर काम करेगा और आप अच्छे से बात कर पाएंगे।