बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर अपनी फिल्मों के साथ ही अपने नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने नेटफ्लिक्स पर इस साल की शुरुआत गोस्ट स्टोरीज से की थी.

नेटफ्लिक्स की इस हॉरर ओरिजिनल फिल्म को जोया अख्तर, करण जौहर, दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप जैसे निर्देशकों ने डायरेक्ट किया था. घोस्ट स्टोरीज की चौथी कहानी को करण जौहर ने डायरेक्ट किया. इसमें मृणाल ठाकुर और अविनाश तिवारी लीड रोल में नजर आए थे. इस प्रोजेक्ट के बाद करण जौहर एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर नए शो के साथ आ रहे हैं. हाल ही में इस शो का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है.
वॉट द लव नाम के इस शो में करण जौहर कुछ युवाओं के लव गुरु की भूमिका में दिख रहे हैं. इस ट्रेलर में देखा जा सकता है कि करण जौहर छह युवाओं को ग्रूमिंग और सेल्फ लव के टिप्स देते नजर आ रहे हैं.
खास बात ये है कि करण के इस शो पर बॉलीवुड के कई सितारे भी नजर आएंगे जिसमें अली फजल, परिणीति चोपड़ा, सैफ अली खान, सनी लियोनी और हुमा कुरैशी जैसे सितारे भी शामिल हैं.
बता दें कि करण जौहर इससे पहले भी एक डेटिंग शो पर लव गुरु की भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने इश्क एफएम पर कॉलिंग करण नाम से एक पॉडकास्ट किया था. इस शो पर करण लोगों को डेटिंग सलाह देते थे.
करण की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे अपनी पीरियड फिल्म तख्त को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म के अलावा वे ‘गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल’, सूर्यवंशी, ब्रह्मास्त्र और भूत पार्ट 1 द हॉन्टेड शिप, मिस्टर लेले और शेरशाह जैसी फिल्मों में प्रोड्यूसर की भूमिका निभाएंगे.
वे इन फिल्मों में रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, विक्की कौशल, वरुण धवन, कटरीना कैफ, भूमि पेडनेकर, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, मौनी रॉय, पंकज त्रिपाठी जैसे कई सितारों के साथ काम कर रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal